इलाके में दहशत का माहौल……पूरे क्षेत्र में पुलिस तथा सीआरपीएफ की कंपनियां तैनात
पुलिस ने 15 कांग्रेसियों के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज..गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
नितिन धवन. फतेहगढ़ चूड़ियां/बटाला /गुरदासपुर।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पंजाब के जिला गुरदासपुर के अधीन विधानसभा हलका फतेहगढ़ चूड़ियां में एक बड़े अकाली नेता का चुनाव प्रचार दौरान कांग्रेसियों ने बेरहमी से कत्ल कर दिया। घटना क्रम लगभग सात-आठ बजे की बताई जा रही है। मरने वाले अकाली नेता करणबीर सिंह शिअद में एक ऊंचे कद के नेता माने जाते है। इस घटना को लेकर शिअद ने कांग्रेसियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। फिलहाल पुलिस ने 15 के करीब कांग्रेसियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया। इलाके में दहशत का माहौल पनप रहा है। पूरे क्षेत्र में सीआरपीएफ तथा पुलिस बल की अतिरिक्त कंपनियां लगा दी गई। हत्या के बाद घटना को अंजाम देने वाले सभी फरार हो गए। पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी।
क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है। शिअद के बड़े नेता तथा वर्कर भारी संख्या में इकट्ठा हो गए है। काफी रोष पाया जा रहा है। नारेबाजी करने की कुछ तस्वीरें सामने आई है। पता चला है कि नाराज अकालियों ने थाना का घेराव कर नारेबाजी भी की। फिलहाल, पुलिस के मुताबिक मामले को लेकर शांत करा दिया गया। 15 के करीब कांग्रेसियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
उधर, विधानसभा हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के शिअद प्रत्याशी लखबीर सिंह लोधीनंगल ने घटनाक्रम को लेकर निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग चुनावी माहौल खराब कर रहे है। सरेआम गुंडागर्दी का परिचय देते उनके एक खास नेता की हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे तथा इस मामले में जो अन्य की संलिप्तता सामने आती है तो उन्हें भी नहीं बख्शा जाए।