मैनेंजर तथा साथी ने बहादुरी का परिचय देते हंसली के पास पकड़ पुलिस के हवाले किया
पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर नवाब मौके से फरार, एक अवैध पिस्टल तथा तीन जिंदा रौंद, 255 ग्राम हेरोईन बरामद
रजिंदर दर्दी.बटाला गुरदासपुर।
प्रदेश की एक प्रसिद्वू वाइन कंपनी के मैनेंजर तथा उसके साथी पर गोलियां बरसाने वाले गैंगस्टर गांव पंडोरी चीमा निवासी अवतार सिंह उर्फ हरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य साथी कुख्यात गैंगस्टर जिला अमृतसर के मेहता के अधीन गांव चन्नके निवासी मलकीत सिंह उर्फ नवाब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों ही गैंगस्टर पंजाब के प्रसिद्व गैंगस्टर हैरी चट्ठा गैंग के गुर्गें है।
कुख्यात गैंगस्टरों ने वाइन कंपनी के मैनेंजर गुरप्रीत सिंह गौपी से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। कथित अपराधियों ने वारदात को अंजाम 12 नवंबर की रात को दिया।मामला थाना सिविल लाईन में साऊथ सिटी के रहने वाले गुरप्रीत सिंह गोपी के बयान पर धारा 307 हत्या का प्रयास, धारा 506 धमकी देने के आरोप, धारा -120 बी दो से अधिक साथियों के साथ मिल वारदात को अंजाम, 25-27-59 शस्त्र एक्ट के अधीन दो अज्ञात सहित कुल चार के खिलाफ दर्ज किया।
कथित अपराधी के कब्जे से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई दो नंबर की पिस्टल तथा तीन जिंदा रौंद, 255 ग्राम हेरोईन बरामद की गई। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने का पुलिस दावा कर रही है।
ग्राऊंड रिपोर्ट
दरअसल, 12 नवंबर की रात वाइन कंपनी के मैनेंजर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी अपने साथी दीषित कुमार के साथ कार सवार होकर काहनूवान रोड़ गए। वहां से वापिस लौटते वक्त मोहल्ला गोबिंद नगर के पास दो मोटरसाईकिल सवार कुल चार ने उनकी कार के समक्ष अपने मोटरसाइकिल लगा दिए। उसके बाद सभी ने सीधे उन पर गोलियां धागनी शुरु कर दी।
राहत की बात रही की कि गोलियां सीधे कार को ही लगी। इस दौरान लोग इकट्ठा होने पर तीन भाग गए, जबकि अवतार सिंह हरी अकेला रह गया। गोपी तथा उनका साथी कार से बाहर निकले तथा गोली चलाने वाले का पीछा किया। हंसली के पास अवतार सिंह हरी को गोपी तथा उनके साथी ने पिस्टल के साथ पकड़ लिया। पुलिस को सूचित कर उनके हवाले कर दिया।
पुलिस की थयौरी
सोमवार एसएसपी बटाला मुखविंदर सिंह भुल्लर ने पुलिस लाईन में रखी प्रैसवार्ता दौरान कहा कि अपराधी अवतार सिंह हैरी को 13 नवंबर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के लिए उनके एसपी तथा डीएसपी ने तकनीकी मदद का सहारा लेकर , इसे गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक दो नंबर का पिस्टल, तीन जिंदा रौंद, 255 ग्राम हेरोईन बरामद की गई।
पकड़े गए अपराधी का कोई पुराना आपराधिक रिकार्ड के बारे पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की, जबकि इस केस का मेन सरगना मलकीत सिंह उर्फ नवाब के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थाना में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। वह बी श्रेणी का गैंगस्टर है।
हैरी चट्ठा तथा जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम करने की बात पुलिस जांच में सामने आई। गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीमें गठित की गई। नशे की लिंक तलाशने में पुलिस जुटीपकड़े कथित अपराधी के पास बरामद 255 ग्राम हेरोईन के लिंक तलाशने में पुलिस जुट गई है। पुलिस पता लगा रही है कि इतनी मात्रा में अपराधी के पास नशा कहां से आया। किन-किन तस्करों के साथ संबंध है। पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद पूछताछ दौरान बड़ा खुलासा होने का पुलिस दावा कर रही है।
हैरी चट्ठा बटाला पुलिस के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी
हैरी चट्ठा पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर में एक चेहरा है। यह ए श्रेणी गैंगस्टर में शुमार करता है। फिलहाल लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सूत्रों से पता चला है कि गैंगस्टर विदेश में दो नंबर में रह रहा है। इसके बारे पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने कई बार प्रयास किए, लेकिन किस देश में छिपा है। उसे बारे पता नहीं लग पाय़ा।
पता चला है कि विदेश में बैठकर हैरी चट्ठा अपना नेटवर्क पंजाब में चला रहा है।
गांव चट्ठा में गैंगस्टर चट्ठा-हरी के साथ हुई थी मुलाकात
सूत्रों से पता चला है कि गैंगस्टर अवतार सिंह हरी के ननिहाल गांव चट्ठा में रहते है। अक्सर गांव चट्ठा में हरी आता था। तब वहां पर हैरी चट्ठा के साथ मुलाकात हुई तथा उसके साथ काम करने लग पड़ा है। पहली ही वारदात को अंजाम देने के उपरांत पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक अवतार सिंह हरी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला पूर्व में दर्ज नहीं है।