संगीन आरोप– शराब के नशे में टल्ली बटाला थाना के एसएचओ पुलिस प्रशासन के नाम बड़ा धब्बा…एसएसपी बटाला ने मामले की जानकारी नहीं होने का झाड़ा पल्ला, कहा…कहा पता करके बताते है

मामला—नगर-सुधार ट्रस्ट की जमीन को लेकर दो समुदाय के बीच का विवाद…सोशल मीडिया पर खूब तेजी से हो रहा मामला चर्चित

नितिन धवन/ विशाल आनंद/विकास कौड़ा / बटाला /गुरदासपुर।

पंजाब के जिला गुरदासपुर के अधीन शहर बटाला से बड़ी खबर सामने आई। क्षेत्र के एक थाना प्रभारी पर शराब के नशे में टल्ली तथा पुलिस प्रशासन के नाम पर बड़ा धब्बा लगाने के आरोप लग रहे है। मामला शहर के थाना क्षेत्र सिटी के साथ जुड़ा है। हर बार की तरह इस बार भी जिला बटाला पुलिस के प्रमुख (एसएसपी) आईपीएस अधिकारी गौरव तूरा मामले की जानकारी नहीं होने का पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहे है। इतना जरूर कहा कि मामले के बारे पता लगाकर , इस बारे जानकारी दे दी जाएगी।

मामला नगर-सुधार ट्रस्ट की जमीन को लेकर दो समुदाय द्वारा अवैध कब्जा करने के आरोप लग रहे है। सोशल मीडिया पर इस पूरे प्रकरण को लेकर तस्वीरें खूब तेजी से वायरल हो रही है। मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। मामला देर रात ग्यारह  बजे का पता चला है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कैसे सरकारी जमीन पर खुदाई का काम धड़ल्ले से चल रहा है। दोनों समुदाय की भीड़ इकट्ठा हो रखी है। एक-दूसरे के साथ बहसबाजी करते दिखाई दे रही है।

इतनी देर में क्षेत्र के अधीन थाना प्रभारी समेत पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंच जाती है। स्थिति को कंट्रोल करने की बजाय थाना प्रभारी की आंखों में साफतौर नशे में टल्ली होने का दृश्य दिखाई देता है। कहना नहीं मानने पर दरोगा जी सभी को पकड़ कर हिरासत में लेने की बात को भी दोहराते दिखाई दे रहे है। जमीन सरकारी विभाग की होने की बात को थाना प्रभारी बार-बार कहते है। अपनी-अपनी जमीन होने का दावा करने वाले समुदाय के लोगों से जमीन संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए बोलते है। जब, इस पूरे मामले को लेकर एक निजी चैनल के पत्रकार ने उनसे (दरोगा) से एक सवाल में पूछा जाता है कि आप आन ड्युटी है तो शराब पी रखी है तो दरोगा झट से कह देते है कि उन्होंने शराब बिल्कुल ही नहीं पी रखी है। चाहे मेडिकल करा लीजिए।

उधर, पता चला है कि विभाग अब अपने पुलिस दरोगा को बचाने में जुट गया है। मेडिकल कराने का हवाला देने वाले एक पुलिस अधिकारी द्वारा मामले को रफा दफा करने के लिए जी तोड़ कोशिश की जा रही है। 

अदालत में दूंगा जवाब

थाना प्रभारी से इस संबंध में संपर्क किया तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि वह इस प्रति कोई अपना जवाब नहीं दूंगा। इस बारे अदालत में दूंगा, जिसने यह वीडियो चलाई है, उसके खिलाफ। 

जानकारी नहीं है मामले की

इस पूरे प्रकरण को लेकर जिला बटाला पुलिस के प्रमुख आईपीएस अधिकारी गौरव तूरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो किसकी है, मामले के बारे कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल अपने डीएसपी से पता कर लेते है। पता चलने पर आपको जानकारी मुहैया करा दी जाएगी। 

100% LikesVS
0% Dislikes