नितिन धवन.सोनू सिंह/बटाला।
पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी को विधानसभा हलका बटाला से कांग्रेस की टिकट मिलने के उपरांत, उनके समर्थकों में खुशी का सैलाब उतर आया। मंजीत सिंह राणा जरनल सैकट्री सिटी काग्रेस बटाला ने सेखड़ी की जीत सुनिश्चित होने का दावा किया। उनके मुताबिक, सेखड़ी ही इस क्षेत्र से प्रबल जीत के दावेदार है। उन्हें हर जगह से समर्थन अच्छा मिल रहा है।
लोग सेखड़ी की जीत के लिए धार्मिक तथा सार्वजनिक स्थल पर दुआ मांग रहे है। मंजीत ने आश्वासन दिया कि उनकी क्षेत्र में काफी संख्या में मतदाता है। सभी ही सेखड़ी के समर्थन में मत करेंगे तथा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।