नितिन धवन.बटाला।
ब्रहामण सभा बटाला की तरफ से आज एक अहम मीटिंग राजेश शर्मा प्रधान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ब्रहामण सभा का मुख्य काम लोगो की सेवा करना, भूखे को खाना खिलाना, जिस बच्चों को पढ़ाई में कोई दिक्कत हो जैसे कि फीस संबंधी, उसका समाधान निकालना आदि शामिल हैं।
बटाला की ब्रहामण सभा बहुत ही पुरानी है। हिन्दू धर्म और सनातन धर्म के लिए हमेशा आगे रहना और अपने धर्म प्रति हर काम निष्ठा से करता है। ब्रहामण सभा बटाला की तरफ से प्रदीप शर्मा को अध्यक्ष प्रधान , निखिल कालिया को यूथ विंग का वाइस प्रधान ,महंत गगन प्रशासर, शिवम मिश्रा, चेतन शर्मा, पुनीत शर्मा, राजन शर्मा, डा जतिन शर्मा, को वाइस प्रधान बनाया गया, महासचिव नरेंद्र शर्मा, राहुल भास्कर, और सचिव अदितय शुक्ला को बनाया गया।
इस अवसर पर जतिन्दर शर्मा, अरूण शर्मा, अकित प्रभाकर, दीपक लखनपाल, अश्रय शर्मा, मुकेश लखनपाल, कोष प्रबंधक सुरज शर्मा, कार्य कार्यकारिणी सदस्य मौनू पडित, चिराग शर्मा, हरिश शर्मा, कपिल शर्मा, मानिक शर्मा, विक्की, और सीनीयर अधयक्ष जनक राज शर्मा, जतिंदर शर्मा आदि उपस्थित रहें।