एसएनई नेटवर्क .बटाला।
समाज में सराहनीय कार्य के नाम से चर्चित एंटी करप्शन सोसाइटी रजि किसी पहचान की मोहताज नहीं है। देश-विदेश में समाज के हर वर्ग के लिए अमूल्य कार्य कर लोगों में अपनी अलग छाप बनाने वाली इस संस्था के साथ अब पालीवुड से जुड़े प्रसिद्ध गीतकार भी जुड़ने शुरु हो चुके है। इसकी शुरुआत रविवार को पंजाब के जिला गुरदासपुर के अधीन बटाला शहर में पंजाब प्रधान साहिल नागपाल के नेतृत्व में मशहूर गीतकार दलजीत सिंह चाहल अपने साथियों समेत शामिल हुए। इसमें विशेष तौर पर जिला प्रधान रमेश भाटिया और बटाला प्रधान विशाल आनंद शामिल भी हुए।
दलजीत चाहल ने कहा कि उनके लिए एक प्रकार से खुशी का अवसर है कि इस विश्वसनीय (एंटी करप्शन सोसाइटी रजि.) में शामिल होने का अवसर मिला। काफी अच्छा लग रहा है। उन्हें पता लगा था कि यह संस्था समाज तथा गरीब तथा दुबले-कुचले वर्ग के लिए सराहनीय कार्य करती है। तभी से मन में धारण कर लिया था कि वह इस संस्था के साथ जुड़कर समाज के लिए अच्छे कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएंगे।
संस्था से जुड़े विशाल आनंद ने बताया कि उनके लिए आज का दिन काफी खुशी वाला है। उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि पंजाब के मशहूर गीतकार दलजीत चाहत अपने साथियों समेत संस्था में शामिल हुए। उन्हें संस्था में जल्द ही एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उम्मीद करते है कि वह इसे पूरे निष्ठा से निभाएंगे।
इस अवसर पर बाजवा परिवार से जगराज बाजवा, हरजोत सिंह , हरप्रीत सिंह, अंदाजबीर सिंह, जितेंद्र सिंह को एंटी करप्शन सोसाइटी में शामिल किया गया,इस मौके पर नितिन धवन, सजू मेहता, संजीव कुमार, आशीष वैद, अमरनाथ महता, मनजीत सिंह राणा, प्रदीप धवन, अशोक कुमार, और अनेक एंटी करप्शन सोसाइटी के सदस्य इत्यादि उपस्थित रहें।