नितिन धवन.बटाला गुरदासपुर।
पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर प्रत्याशी अपना-अपना नामंकन-पत्र भरने की प्रक्रिया में जुट चुके है। विधानसभा हलका बटाला के निर्दलीय प्रत्याशी हन्नी चौहान ने अपने समर्थकों समेत सरकारी कार्यालय पहुंच कर नामंकन पत्र भरा। इस दौरान, उनके समर्थकों ने चौहान के समर्थन में नारेबाजी भी की।
खास बात, कोवि-19 नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया। मुंह पर मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिग की कड़ाई से पालना की गई।
बताया जा रहा है कि चौहान के समर्थन में सवर्णकार वर्ग एकदम मजबूत चट्टान की तरह खड़ा है। बात कीजिए तो बटाला में स्वर्णकार वर्ग में वोट बैंक काफी संख्या में है। अगर चुनाव में स्वर्णकार वर्ग हन्नी के समर्थन में अहम भूमिका निभा देता है तो राजनीति में ब़ड़ा उल्टफेर भी हो सकता है।
फिलहाल, अपने समर्थकों के साथ मिलने से हन्नी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है। उनके मुताबिक, शहर-गांव में विकास, नशा अहम मुद्दें है, जिन्हें वर्तमान में किसी राजनीति दल के नेता ने समाधान नहीं किया। बटाला विकास में काफी पिछड़ चुका है। जीत सुनिश्चित होने के उपरांत हर वादे को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा।