BATALA–कलयुगी बेटा…..मां को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम, जानें, इसके पीछे रही यह असल वजह

प्रतीकात्मक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.बटाला (गुरदासपुर)। 


एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के गांव समराए में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा अपनी बुजुर्ग मां से पैसे मांग रहा था। मां ने पैसे देने से इंकार किया तो बेटे ने डंडों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक मां की पहचान जसबीर कौर (62) के रूप में हुई है। आरोपी बेटे का नाम सतपाल है।


पुलिस ने जसबीर कौर के शव को कब्जे में लेकर बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस थाना श्री हरगोबिंदपुर में आरोपी बेटे सतपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है।

इस संबंध में थाना श्री हरगोबिंदपुर की एसएचओ बलजीत कौर ने बताया कि मृतक जसबीर के बेटे रशपाल ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता बिजली बोर्ड में थे। कुछ साल पहले उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद मां को विभाग से कुछ पैसे मिले थे। उसकी मां जसबीर कौर उसके भाई सतपाल के साथ रहती थी। सतपाल ने मां जसबीर से कुछ पैसे मांगे लेकिन मां ने पैसे नहीं दिया। इस बात से नाराज होकर सतपाल ने मां को डंडों से पीट-पीटकर जान से मार दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes