BATALA BREAKING—दंपत्ति का शव फंदे से झूलते मिला….मामूली सा था आपस में विवाद…..हत्या की आशंका पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

सांकेतिक तस्वीर

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.नितिन धवन.फतेहगढ़ चूड़ियां (गुरदासपुर।

छोटा मोटा झगड़ा हर परिवार में दंपत्ति का चलता ही है, लेकिन, इस मामले को कई दंपत्ति गंभीर ले लेते है तथा कई बार बड़ा कदम उठाने से भी जरा सा संकोच नहीं करते है। ऐसा मामला जिला गुरदासपुर के अधीन फतेहगढ़ चूड़ियां का सामने आया है। 35 वर्षीय राजू मसीह, 30 वर्षीय शबनम मसीह एक दंपत्ति ने अलग-अलग जगह फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पहले आत्महत्या पत्नी शबनम मसीह ने की। फिर बाद में पति ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों की ही दूसरी शादी है। छोटे-छोटे तीन मासूम बच्चें है। हादसा मंगलवार की दोपहर बाद का बताया जा रहा है। हत्या कर शव लटकाने की आशंका के पहलू को भी लेकर पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इस बात की पुष्टि थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के प्रभारी एसएचओ प्रभजोत सिंह ने की। 

मंगलवार की दोपहर बाद फतेहगढ़ चूड़ियां क्षेत्र में माहौल तब गमगीन हो गया, जब एक घर में दंपत्ति के शव अलग-अलग जगह पर फंदे के साथ लटकते पाए गए। सूचना मिलने पर थाना फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस के प्रभारी एसएचओ प्रभजोत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुचे। दोनों के शव फंदे से उतारे गए। परिजनों तथा आस पास के लोगों के बयान दर्ज किए गए। परिवार दंपत्ति के अलावा तीन बच्चे भी है। दोनों का आपस में मामूली विवाद होने की बात सामने आई। लेकिन, परिवार खुशहाल था, किसी ने सोचा नहीं था कि इतना बड़ा कदम उठा लेंगे। 

पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिए गए। सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का पैनल बना दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल जाएगा कि मौत की असल वजह क्या रही थी। सांकेतिक तस्वीर

100% LikesVS
0% Dislikes