वरिष्ठ पत्रकार.दीनानगर (गुरदासपुर)।
यहां पर नशेड़ी किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। पता चला है कि 2 पक्ष में विवाद में हुआ। दर्जनभर चोटिल हो गए। तेजधार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस के आने पर सब तितर-बितर हो गए। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 1 दर्जन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। किसी को हिरासत में लेने की बात सामने नहीं आई। बताया जा रहा है कि सरकारी ओट केंद्र के बाहर हुआ। प्राथमिक, जांच-पड़ताल में सामने आया कि विवाद नशे की दवा को लेकर हुआ।
पुलिस के मुताबिक, शहर में एक नशा छुड़ाने का सरकारी केंद्र है। उस केंद्र में नशा छुड़ाने के लिए दवा मिलती है। दवा लेने के लिए 2 पक्ष के नशेड़ी वहां पर पहुंचे। किसी बात को लेकर दोनों गुट भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। कई जख्मी हो गए। केंद्र के चिकित्सक इस विवाद को देख कर डर गए। भाग कर जान बचाई। माहौल तनावपूर्ण हो गया। अस्पताल की सुरक्षा कर्मी मामले को शांत नहीं करा पाए।
सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची। पुलिस को देख कर सभी वहां से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरा से सभी की पहचान कर रही है। फिलहाल, किसी की पहचान तो नहीं हो पाई। पुलिस प्रत्येक प्रकार की तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। 1 दर्जन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने की बात सामने आई। लेकिन, पुलिस ने किसी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि नहीं की। कई नशेड़ी इस हमले में घायल हो गए।