वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.विकास कौड़ा.बटाला (गुरदासपुर)।
यहां के थाना पर हैंड ग्रेनेड से विस्फोट किया गया। ऊपर से घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो बनाकर अमेरिका भेजा गया। सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद हो चुकी है। जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी ग्रुप ने ली। इसकी एक पोस्ट शनिवार को सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि अंजाम गैंगस्टर से बने आतंकी हैप्पी पासिया तथा गोपी नवांशहरिया के गुर्गों ने दिया। षड्यंत्र पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने रचा है। घटनाक्रम, पंजाब के जिला गुरदासपुर के अधीन जिला बटाला पुलिस के थाना घनिए के बांगड़ की बताई जा रही है। जांच अधिकारियों से लेकर फोरेंसिक की विशेष टीम जांच में जुट चुकी है।
बता दें कि इससे पूर्व लगभग 3 थाना में विस्फोट कराया गया। जिसकी जिम्मेदारी भी उक्त आतंकियों ने ली थी। सूत्रों से इस बात का पता चला है कि उक्त गैंगस्टर के परिवार को पुलिस पूछताछ के लिए बार-बार थाना में बुला रही है, इसलिए बदला लेने के लिए बार-बार इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस तक इस बात का संदेश भेजा जा रहा है कि उनके परिवार को प्रताड़ित करना बंद किया जाए।
पोस्ट में किया दावापोस्ट में दावा किया है कि उनके गुर्गों ने ही लीवर खींचकर थाने में हैंड ग्रेनेड फेंका और फिर बाइक पर जाते हुए उक्त धमाके का करीब 5 सेकेंड का वीडियो भी बनाया। हालांकि एसएनई न्यूज़ उक्त कथित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बटाला पुलिस ने उक्त वीडियो की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आगे लिखा है कि कुछ दिन पहले जब पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंके गए थे तो पुलिस ने कहा था कि टायर फट गया है। आज एक और टायर फट गया है। अब पुलिस जवाब देगी कि किस मोटरसाइकिल के टायर से आग निकलती है। खुद को ईमानदार साबित करने के लिए आतंकियों ने इस बार हमला किया और धमाके का वीडियो भी बनाया।
गनीमत रहा कोई हताहत नहीं
हैंड ग्रेनेड का ब्लास्ट थाने की दीवार के पास हुआ। घटना में कोई भी मुलाजिम हताहत नहीं हुआ । इस हमले की जिम्मेदारी हर बार की तरह अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली गई है। इसमें यह भी धमकी दी गई है कि अभी तो थाने में ग्रेनेड फटा है, अब नाके को भी टारगेट किए जाएंगे। हालांकि इसे लेकर बटाला पुलिस ने कोई भी अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे यह ग्रेनेड फेंका गया था। बाइक पर सवार होकर 2 युवक आए और वारदात कर मौके से तुरंत फरार हो गए थे।