SNE NETWORK.GURDASPUR.
कांग्रेसी सरपंच कुलबीर सिंह पर एक महिला ने पिस्तौल दिखाकर रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ता के बयान पर सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उसे किसी से पैसे उधार लेने थे। वह चोड सिधवां के सरपंच कुलबीर सिंह के पास मदद के लिए उनके प्रेम नगर स्थित दफ्तर में गई। महिला ने आरोप लगाया कि सरपंच ने पिस्तौल की नोक पर उसके साथ रेप किया और इस बात का किसी से जिक्र न करने की धमकी दी।पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने महिला का मेडिकल गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में करवाया। पीड़िता ने मांग की है कि सरपंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।