वरिष्ठ पत्रकार.बरनाला।
अभी-अभी पंजाब के जिला बरनाला से बड़ी खबर सामने आई। दरअसल, शिक्षा विभाग ने 14 अक्टूबर को सभी शिक्षण संस्थान को बंद करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में साफ तौर पर लिखा गया कि पंचायत चुनाव में जिन-जिन शिक्षकों की ड्युटी लगी हैं, उन सभी शिक्षण संस्थान को बंद रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर हर प्रकार के बंदोबस्त काफी सख्त तरीके से किए। क्योंकि, इस बार पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में पंचायत चुनाव को लेकर कई बार राज्य सरकार की क्लास लग चुकी है। दलील देने में हर बार नाकाम साबित हुई।
जिला बरनाला के जिलाधीश की तरफ से रविवार को एक सरकारी आदेश पारित किया। पंचायच चुनाव के मद्देनज़र सरकारी स्कूल के साथ-साथ स्वीकृत शिक्षण संस्थान के शिक्षकों की ड्युटी लगा दी गई। इसलिए, 14-15 अक्टूबर को शिक्षण संस्थान में छुट्टी की घोषणा कर दी गई. बताया जा रहा है कि भारी संख्या में शिक्षकों की इस बार ड्युटी लगाई गई। किसी प्रकार की गडबड़ी या फिर सुचारु ढंग से चुनाव प्रक्रिया को अमल लाने की वजह से प्रशासन की तरफ से बड़ा कदम माना जा रहा है।