कैप्टन के बेहद करीब रहे खंगडू़ा ने कांग्रेस को दिया इस्तीफा…..चर्चा….पीएलसी से लड़ सकते चुनावएक बार रह चुके है विधायक…पार्टी से टिकट नहीं मिलने से चल रहे थे नाराज

एसएनई न्यूज़ की राजनीतिक विश्लेषण टीम.लुधियाना/चंडीगढ़।

रविवार को कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कांग्रेस के पूर्व विधायक तथा वरिष्ट नेता जसबीर सिंह खंगडूा तथा उनके पिता ने पार्टी से इस्तीफा का एक पत्र कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखकर दे दिया। बताया जा रहा है कि उक्त नेता पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेहद समीप रह चुके है। चर्चा, इस बात की भी चल रही है कि वह जल्द कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो रहे है तथा मुल्लांपुर दाखा से चुनाव लड़ सकते है।

फिलहाल, इस बात को लेकर किसी तरफ से औपचारिक रूप से बयान सामने नहीं आया। बताते चले कि जसबीर वर्ष 2007 से लेकर 2012 में किला रायपुर सीट से कांग्रेस की तरफ से विधायक रह चुके है, जबकि वर्ष 2012 में चुनाव हार चुके है। असल बात यह सामने आई है कि उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिल रहा था, जिस वजह से वे कांग्रेस के खिलाफ नाराज चल रहे थे। 

50% LikesVS
50% Dislikes