निर्मम हत्या—–बाल विवाह को लेकर था विवाद, खून से लथपथ लाश को देख पुलिस रह गई दंग

वरिष्ठ पत्रकार.जगराओं लुधियाना। 

16 साल पहले हुए कथित बाल विवाह को लेकर उठे विवाद में 8 बच्चों के पिता रहमदीन की निर्मम हत्या कर दी गई। इस केस में अहम खुलासा हुआ है कि हमलावरों ने मृतक की बेटी का अपहरण करना था। पुलिस ने इस मामले में लगभग आधा दर्जन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया। 


यह था पूरा मामला


घटना की जानकारी के अनुसार रहमदीन ने अपनी बेटी का दो महीने पहले दूसरी जगह विवाह कर दिया था। इससे नाराज होकर पहले रिश्ते वाले परिवार के लोगों ने न केवल शादीशुदा लड़की को अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन उसके पिता की भी तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। दुखद यह है कि यह सब रहमदीन की 12 वर्षीय बेटी के सामने हुआ। पिता को बचाने आई बेटी पर भी हमलावरों ने वार किया।


रिश्ते की कोई जानकारी नहीं


मृतक की बेटी मीना ने बताया उसे बचपन में हुए किसी रिश्ते की जानकारी नहीं है। उसने गुज्जर बिरादरी की पंचायत में भी स्पष्ट कर दिया था कि वह आरोपी शाहदीन के भतीजे से विवाह नहीं करना चाहती। इसी विवाद के चलते परिवार लुधियाना के जवद्दी गांव से सदरपुरा में आकर रहने लगा था। घटना के समय जब बड़ी बेटी कमरे में बंद थी, शोर सुनकर बाहर निकली तो पिता को खून से लथपथ देखा। हमलावर मौके से बाइक पर फरार हो गए। रहमदीन पांच बेटियों और तीन बेटों के पिता थे। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने मृतक के खून से लथपथ कपड़े भी अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत जमा किये। अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आज अदालत में पेश किया जा सकता है। 

100% LikesVS
0% Dislikes