बेशर्म बाबू…….1500 के लिए बेच दिया ईमान….मामला दर्ज हुआ तो हो गया फरार

BRIBE LATEST IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.जगराओं (लुधियाना)। 

पता नहीं क्यों सरकारी अधिकारी तथा कर्मचारी चंद पैसों के लालच में आकर अपना ईमान बेच देते है। ऊपर से बदनामी अलग, नौकरी से निष्कासित तथा समाज द्वारा दुहाई देने का सिलसिला निरंतर जारी रहता है। ऐसा मामला, पंजाब के जिला लुधियाना के जगराओं में स्थित राजस्व विभाग का पटवारी सिर्फ 1500 का रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ने आपराधिक मामले दर्ज कर लिया है। जबकि, कथित अपराधी पटवारी भागने में सफल रहा है।  

….यह था पूरा मामलालुधियाना जिले के जगराओं में तैनात माल पटवारी विकास सोनी के खिलाफ शिकायतकर्ता थी कि उसने जमीन के इंतकाल की कॉपी जारी करने के बदले 1500 रुपये रिश्वत की मांग की थी। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ यह मामला सुखविंदर सिंह, निवासी गांव लीला, जिला लुधियाना की तरफ से मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया है।

मांगे थे 8 हजार 1500 में डील हुई  


शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी ने अन्य व्यक्तियों को जमीन बेची थी, लेकिन उसका इंतकाल खरीदारों के नाम पर स्थानांतरित नहीं किया गया था। पटवारी ने इंतकाल की कॉपी जारी करने के लिए 8000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 5000 रुपये में तय हुआ। पटवारी ने रिश्वत के तौर पर 1500 रुपये ले लिए और बाकी 3500 रुपये की मांग कर रहा था।


प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की जांच के दौरान आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes