वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
3 युवकों के साथ महिला एजेंट ने 90 लाख की ठगी की। महिला एजेंट पंजाब के जिला लुधियाना की रहने वाली है, जबकि, पीड़ित युवक हरियाणा के करनाल जिला से है। ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा की बजाय उन्हें कंबोडिया का फर्जी वीजा थमाया गया। पता चला है कि वे लोग वहां पर बुरी तरह से फंस चुके है। मामला, पुलिस के शीर्ष अधिकारी के पास पहुंच चुका है। शिकायत के आधार पर जांच के आदेश जारी कर दिए गए।
…ऐसे हुआ था संपर्क
गांव बस्सी निवासी हीरा लाल ने सितंबर-2022 में फेसबुक पर ग्रेस इमिग्रेशन की एक ऐड देखी थी। जिसकी मालिक रूबीना है, जिसका ऑफिस लुधियाना है। शिकायतकर्ता हीरा लाल ने बताया उसके रिश्तेदार रोहित व उसके दोस्तों को ऑस्ट्रेलिया जाना था, जिनका नाम नवदीप व रिंकू है। लिहाजा, इन तीनों के लिए ग्रेस इमिग्रेशन की ऐड देखकर मालिक से बात की। फिर इसके मालिक ने मुझे लुधियाना बुलाया। हम सब लुधियाना पहुंच गए और रूबीना व गुरप्रीत से ऑस्ट्रेलिया के वीजा की बात की।
जिन्होंने 30 लाख रुपए प्रति व्यक्ति की बात की और यह भी विश्वास दिलाया कि वे ऑस्ट्रेलिया में डायरेक्ट वर्क वीजा दिलवा देते हैं और वह भी लीगल तरीके से। तीनों बच्चों के 90 लाख रुपए लगेंगे। पीड़ित ने बताया कि हमने डील डन कर दी और उसके बाद पैसे भेजने की तैयारी शुरू कर दी। 6 अक्टूबर 2022 से 23 सितंबर तक तीनों युवकों के 90 लाख रुपए आरोपी महिला को दे दिए।
कनपटी पर रखी बंदूक
शिकायतकर्ता का आरोप है कि 15 फरवरी 2023 को रिंकू व नवदीप के पास रुबीना व गुरप्रीत के 4 आदमी होटल में आए और उन्होंने दोनों की कनपटी पर बंदूक रखकर मेरे नंबर पर व्हाट्सएप कॉल करें कि हम आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। बाकी की पेमेंट क्लियर कर दो। उनके कहने पर बाकी पेमेंट रुबीना व गुरप्रीत को कैश उनके ऑफिस में दे दी।
जिसके बाद रिंकू व नवदीप 07 अप्रैल 2023 को टिकट बुक कराकर उनके चंगुल से भागकर 09 अप्रैल 2023 को इंडिया वापस आ गए। तब से लेकर आरोपियों से पैसे वापस मांगे जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई पैसा नहीं दिया। आरोप है कि रूबीना व गुरप्रीत ने मिलकर तीनों बच्चों के फर्जी वीजा के जरिए 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपियों से पैसे मांगते हैं तो जान से मारने की धमकी देते हैं।
पुलिस जुटी जांच में
असंध थाना के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि हीरालाल की शिकायत के आधार पर रूबीना व गुरप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।