वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
एक स्थानीय नेता की चुनाव आयोग टीम के साथ बहसबाजी हो गई। मामला, जिला लुधियाना के भाजपा नेता गुरदीप सिंह नीटू के साथ जुड़ा है। वह पूर्व पार्षद भी रह चुके है। बहसबाजी विज्ञापन बोर्ड उतारने को लेकर हुई। पता चला है कि इस मामले में नेता के बेटे भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शिकायत ले ली है। थोड़ी देर तक कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। इस दौरान पुलिस के उच्च अधिकारी तथा निगम के आयुक्त भी मौके पर पहुंच गए। घटनाक्रम देर सायं का बताया जा रहा है। मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है।
दरअसल, चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत शहर में राजनीति पार्टी से जुड़े विज्ञापन बोर्ड टीम ने उतारना शुरू कर दिया। टीम कार्रवाई के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी कर रही थी। इस बीच भाजपा नेता नीटू को पता चला कि उनके विज्ञापन बोर्ड उतारे जा रहे है। वह तथा उनका बेटा समर्थकों सहित मौके पर पहुंच गया। इस बीच चुनाव-आयोग टीम के साथ बहसबाजी शुरु हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि धक्का मुक्की तक नौबत आ गई। टीम ने पुलिस तथा अपने उच्च अधिकारियों को इतलाह की। मौके पर पुलिस तथा अधिकारी पहुंच गए।
पता चला है कि मामला थाना में पहुंच चुका है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। आयोग की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी। पता चला है कि शिकायत पर पूर्व पार्षद तथा बेेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु हो चुकी है।