BIG BREAKING…… शाबाश पंजाब पुलिस, कनाडा भागने से पहले तस्कर दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा

SNE NETWORK.LUDHIANA.


नशा तस्कर को लुधियाना देहात की पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोच लिया। वह कनाडा जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने पहुंचा था। आरोपी की पहचान चमकौर सिंह निवासी गांव रछीन के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ कर रही है।

थाना सदर के अधीन पड़ती चौकी लोहटबद्दी के इंचार्ज गुरसेवक सिंह ने बताया कि पुलिस ने करीब चार महीने पहले नशा तस्करी के आरोप में तीन तस्करों को पकड़ा था। पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन बरामद कर थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की तो आरोपियों ने चमकौर सिंह का नाम बताया और कहा कि वह उससे हेरोइन लेकर आते हैं। इसके बाद पुलिस ने चमकौर सिंह का नाम भी मामले में डाल दिया था। इस बारे में पता चलते ही आरोपी फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।

इसी दौरान आरोपी कनाडा जाने की तैयारी में जुट गया। आरोपी ने इसके लिए पुलिस विभाग से पीसीसी तक हासिल कर ली थी। हालांकि आरोपी कनाडा फरार हो जाता, इससे पहले पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट पर जाकर पकड़ लिया।

100% LikesVS
0% Dislikes