वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। महिंद्रा कार एजेंसी के शोरूम में शनिवार की शाम एक कस्टमर और उसके साथियों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि उन्होंने शोरूम से इलेक्ट्रॉनिक एक्सयूवी न्यू कार खरीदी, जो कि 90 किलोमीटर के बाद ही बंद हो गई, जबकि उन्हें 300 किलोमीटर से ऊपर चलने की बात की गई थी। अब कार शोरूम में खड़ी है और शोरूम के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, कंपनी के मैनेजर राहुल कुमार से जब बात की तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। मैनेजर बोले अभी वह कुछ भी नहीं बोल सकते।

कार के मालिक अश्वनी कुमार निवासी लुधियाना ने बताया कि उन्होंने अपने भतीजे राजन कुमार के नाम पर लुधियाना में बने महिंद्रा कार के शोरूम से 25 मई को न्यू एक्सयूवी कार खरीदी थी, जो इलेक्ट्रॉनिक थी और कार देने से पहले उन्हें कार के फुल चार्ज होने पे एक बार ने 300 किलोमीटर कार चलने की बात की गई थी, लेकिन कार 90 किलोमीटर चलने के बाद बंद हो गई। पता चला कि बैटरी खत्म हो गई है। उन्होंने तुरंत कंपनी से संपर्क किया लेकिन उन्होंने दोबारा कार की बैटरी चार्ज करने की बात कही।
अश्विनी कुमार ने कहा कि उन्होंने बार-बार कंपनी अधिकारियों से बात की लेकिन कोई सुनवाई न होने के बाद उन्होंने अपनी कार 2 जून को कंपनी शोरूम में खड़ी कर दी थी और कहा था कि या तो वह उन्हें कार बदलकर दें या फिर इसे कार लेकर पैसे वापस कर दें।
40 दिन से किया जा रहा गुमराह
कार मालिक अश्वनी कुमार के बताया कि 40 दिनों से उन्हें गुमराह किया जा रहा है। बताया कि कार लेने से पहले उन्हें बताया गया था कि कार की बैटरी एक बार में 8 से 10 घंटे चार्ज करने पर कार 300 किलोमीटर से ऊपर चलती है लेकिन कार 100 किलोमीटर भी बड़ी मुश्किल से चली और बीच में ही बंद हो जाती है।
पुलिस ने पहुंच शुरू की जांच
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी राम मूर्ति ने कहा कि उन्होंने लिखित शिकायत ले ली है। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद बनती करवाई की जाएगी।