SNE NETWORK.LUDHIANA.
तेज रफ्तार कार की टक्कर से 2 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोबिंदा कुमार (29) और मिथुन कुमार (32) के रूप में हुई, जो गुरु कॉलोनी, माछीवाड़ा साहिब के रहने वाले थे। मामला, पंजाब के लुधियाना के माछीवाड़ा साहिब में समराला रोड पर स्थित शिवा पैलेस के पास रात 8 बजे के करीब की बताई जा रही है।
घटना तब हुई जब दोनों मजदूर गढ़ी पुल के पास स्थित कोल्ड स्टोर से अपनी ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान माछीवाड़ा साहिब की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में एक राहगीर राम भरोसे साहनी भी घायल हो गया।
कार चालक बुरी तरह से घायल
पुलिस जांच में सामने आया कि कार का ड्राइवर सतीश कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना का रहने वाला है। एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और सतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कार ड्राइवर भी हादसे में घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।