BREAKING NEWS…..फंदे से लटक रहा था नवविवाहिता का शव…..पुलिस-परिवार देख रह गया हैरान

LADIES SUICIDE SNE NEWS IMAGE (THROUGH SOCIAL MEDIA)

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।

विवाह के 2 दिन उपरांत नव विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मरने वाली की पहचान आरती (19) के तौर पर हुई। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। उसे सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। फिलहाल, परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे है। किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामला, पंजाब के शहर लुधियाना से जुड़ा है। इतना बड़ा कदम क्यों उठाया फिलहाल कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुए। प्रताड़ना के बारे कोई बात सामने नहीं आई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच काफी गंभीरता के साथ कर रही है। इस बात की पुष्टि, केस की जांच पड़ताल करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने दी। 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टिब्बा रोड स्थित गली नंबर 5 स्थित शिव शंकर कॉलोनी में 2 दिन पहले ही तारीश नामक युवक से आरती की शादी हुई थी। तारीश बर्तन की दुकान चलाता है। मामले का पता तब चला जब ससुराल वाले उसे बुलाने के लिए उसके कमरे में गए। उन्होंने देखा कि आरती का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। ससुराल वालों ने कमरे का दरवाजा ईंटों से तोड़ा। शव लटका देख परिवार के लोग सहम गए।

100% LikesVS
0% Dislikes