वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
यहां पर लालची ससुरालियों की पैसा तथा कार की मांग नहीं पूरी होने पर वह बारात लेकर नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि 25 लाख की नकदी तथा एक लग्जरी कार की तत्काल मांग कर दी गई। जिसे शायद पूरा करना किसी भी लड़की के परिवार के लिए आसान नहीं होता। फिलहाल मामला थाना में पहुंच चुका है। पीड़ित परिवार के बयान पर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी। वहीं शादी ना होने पर लड़की जहां घर में बेसुध है, वहीं उसके माता-पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
मोरिंडा से आनी थी बारात
पुलिस को दी शिकायत में लुधियाना निवासी गोपाल चंद (दुल्हन का पिता) ने बताया कि उसकी बेटी की शादी मोरिंडा के चित्रेश से तय हुई थी। बुधवार को लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर बने कासा ला मैरिज पैलेस में शादी थी। जहां करीब 500 बाराती पहले ही पहुंच गए, लेकिन देर शाम तक भी दूल्हा और उसके परिजनों के ना आने के कारण बाराती वापस लौट गए।
गोपाल चंद ने बताया कि परिवार में खुशियों का माहौल था। पैलेस में बाराती पहुंचना शुरू हो गए तो बिचौले द्वारा लड़के वालों ने उन्हें मैसेज भेजा कि पहले क्रेटा कार और 25 लाख रुपए कैश चाहिए तो ही बारात पहुचेंगी। उसके पास न तो कार थी ना ही कैश। डिमांड ठुकराने पर लड़के वालों ने बारात लाने से साफ मना कर दिया।
गोपाल चंद ने बताया कि उनका पूरा परिवार एक दिन पहले यानी मंगलवार को मोरिंडा में शगुन करके आए थे। शगुन समारोह मोरिंडा के क्राउन होटल में था, जहां पर उन्होंने लड़के को 1 लाख शगुन डाला और सभी परिवार वालों व रिश्तेदारों को सोने की अंगूठी व चेन भी दी। उन्होंने अपनी हैसियत मुताबिक शगुन दिया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान भी दहेज के रूप में दिया। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।