वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। वारदात को अंजाम देने वाले दुकान से नकदी, विदेशी करेंसी और 12 मोबाइल चोरी कर लिए है। मामला, लुधियाना के थाना नंबर 2 डिवीजन के पास का बताया जा रहा है। पता चला है कि वह खंभे के सहारे चढ़ कर दुकान में घुसा। पास में ही पुलिस सोती रही। वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने फरार हो गया। दुकानदार द्वारा पुलिस को बताने पर ही मामला उजागर हुआ। फिलहाल, पुलिस इस मामले के बारे मुँह खोलने में गुरेज कर रही है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे है। इतना ही नहीं, लोगों ने कहा कि यहां के थाना में तैनात पुलिस अधिकारी से लेकर कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर देना चाहिए, तथा उनके खिलाफ जांच भी होनी चाहिए, ताकि सारी सच्चाई सामने आ सकें।
जानकारी देते हुए दुकान मालिक सतिंदर पाल सिंह उर्फ लवली ने बताया कि कलगीधर चौक पर उसकी लवली गैजेट नाम से दुकान है। वह मोबाइल फोन खरीदने, बेचने और रिपेयर करने का काम करता है। अज्ञात आधी रात को दुकान के बाहर लगे खंभे के सहारे छत पर घुसा। उन्होंने दुकान से करीब 5 हजार कैश, 20 हजार डॉलर और 12 मोबाइल चोरी कर लिए। सुबह जब दुकान पर आए तो कैश बॉक्स बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी चेक किया तो अज्ञात चोरी करते नजर आया। मौके पर ही नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दी। लवली ने बताया कि उनकी दुकान थाना डिवीजन नंबर 2 से चंद कदम की दूरी पर ही है। वीडियो में चोर ऑटो में बैठकर भागता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।