CANADA POLICE–इस सिख को दिया गार्ड ऑफ ऑनर……DUTY दौरान हो गए थे शहीद

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

पिछले दिनों भारतीय छात्र हर्षदीप सिंह की कनाडा में गोली मार कर हत्या कर दी गई। उन्हें कनाडा सरकार की तरफ उनकी ड्यूटी को देखते हुए अपनी ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वह बतौर सुरक्षाकर्मी का काम करते थे। शव को भारत भेज दिया गया। वह पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि हर्षदीप को कनाडा की पुलिस ने पूरे सम्मान के साथ याद किया। यह एक प्रकार से भारत-कनाडा सरकार के आपसी रिश्तों में चल रही खटास के बीच कनाडा की तरफ से अच्छा संदेश दिया गया। 

बता दें कि हर्षदीप एडमोंटन अपार्टमेंट में बतौर सुरक्षा कर्मी था। कुछ दिन पहले वहां के मूल निवासी युवकों की आपस में विवाद हो गया। झगड़ा देखकर हर्षदीप ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन, दोनों ही उस पर टूट पड़े। इस बीच एक ने पिस्टल निकाल कर उस पर गोलियां दाग दी। वह सीढ़ियों में गिर गया। उसके बाद वह फरार हो गए। बताया जाता है कि काफी समय तक हर्षदीप बेहोश रहा। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। उसे अस्पताल लेकर गए। वहां पर उपचार दौरान दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया गया है, इस बारे कोई पुष्टि नहीं हुई। 

उधर, परिवार में मातम का माहौल है। गम में डूबा परिवार बेटे को याद कर बार-बार रोने लग पड़ता है। बताया जा रहा है कि शव मंगलवार देर सायं उनके आवास पहुंच सकता है। पंजाब सरकार की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए। बताया जा रहा है कि प्रदेश के मंत्री तथा राजनीति से जुड़ी कुछ हस्तियां वहां पर परिवार के साथ संवेदना देने के लिए पहुंच रही है। 

100% LikesVS
0% Dislikes