वरिष्ठ पत्रकार. हलवारा (लुधियाना)।
पंजाब से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई। सरपंच पद की महिला उम्मीदवार सुखदीप कौर को बंबीहा गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला सरपंच प्रत्याशी के पति हरदीप सिंह भारतीय किसान यूनियन के एक बड़े नेता है। वह किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। पता चला है कि सुखदीप कौर के मोबाइल नंबर पर इंग्लैंड से +447766788036 नंबर पर फोन करने वाले ने खुद को बंबीहा गैंग का बडा गैंगस्टर बताते हुए सरपंच चुनाव से पीछे हट जाने को कहा है। पुलिस ने सुखदीप कौर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
उधर, इस केस की जांच पड़ताल करने वाले पुलिस अधिकारी ने कि सुखदीप कौर के खिलाफ चुनाव लड़ रही अमनदीप कौर के पति हरप्रीत सिंह टूसे के अलावा कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है। वैसे शिकायतकर्ता सुखदीप कौर ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन हरप्रीत सिंह टूसे को फिलहाल हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, उसे एसडीएम की अदालत में पेश किया जाएगा।
..कौन है हरप्रीत सिंह टूसे, जानें, इस खास रिपोर्ट
हरप्रीत सिंह टूसे के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में दर्जन के करीब कत्ल लूटपाट इरादा कत्ल और एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं जो आजकल जमानत पर आया हुआ है। हालांकि अभी तक पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं कि सुखदीप कौर को धमकी भरे फोन किसने करवाए हैं लेकिन हरप्रीत सिंह टूसे को संदिग्ध मानते हुए पुलिस जांच कर रही है।