LUDHIANA BREAKING….शिवपुरी मंदिर में 20 लाख की चोरी , शिवलिंग खंडित , हिंदू संगठनों का धरना

SNE NETWORK.KHANNA/LUDHIANA.


शिवपुरी मंदिर में गुरुवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे चोर घुस आए और करीब 20 लाख का सामान चुरा ले गए। मामला, पंजाब के खन्ना से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि वारदात से जुड़ी तस्वीरें C.C.T.V में कैद हो चुकी है। पुलिस न हर एंगल से अपनी जाँच आंरभ कर दी ।

जानकारी के अनुसार दो नकाबपोश चोरों ने मूर्तियों पर लगे सोने-चांदी के मुकुट, गल्लों में रखी नगदी, शिवलिंग के ऊपर लगी चांदी की गागर चुरा ली। हथौड़े और सब्बल की मदद से चोरों ने शिवलिंग को बुरी तरह खंडित कर दिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके के हिन्दू संगठनों में रोष फैल गया। वारदात जिस इलाके में हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर आज सीएम भगवंत मान आने वाले हैं। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने शहर के बाजार बंद कर रोष व्यक्त करते हुए धरना लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने प्रण लिया कि जब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। घटना का पता चलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मंदिर के अलावा आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes