SNE NETWORK.LUDHIANA.
वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन एसपी ओसवाल से नौसरबाजों ने 7 करोड़ रुपये की ठगी की है। जानकारी के अनुसार ठगों ने ओसवाल को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत किसी केस में गिरफ्तारी करने एवं बदनामी करने के अलावा संपत्ति को सील करने और गिरफ्तार करने के फर्जी वारंट एवं दस्तावेज दिखा कर बड़ी रकम ऐंठ ली।
एसपी ओसवाल ने इसकी शिकायत पुलिस को की। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया है और 6 करोड़ रुपये की रिकवरी भी कर ली है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अभी पुलिस इस संबंध में कुछ जानकारी नहीं दे है। माना जा रहा है कि जल्दी ही पुलिस इस केस में खुलासा करेगी।