VIRUL VIDEO—इस सिख की उतार दी पगड़ी……अंजाम देने वाला निकला नामवर बदमाश…..लूट ले गया सोना तथा नकदी

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

यहां पर एक सिख की पगड़ी उतार दी गई। वारदात को अंजाम देने वाले शहर के खूंखार बदमाश बताए जा रहे है। एक की गिरफ्तारी की पुलिस ने पुष्टि कर दी, जबकि, 2 फरार बताए जा रहे है। पीड़ित की पहचान साहिल प्रीत सिंह के तौर पर बताई जा रही है। वह एक स्कूल का छात्र है। वारदात को अंजाम देने वाले मोहम्मद ऐजाज तथा उसके 2 अन्य साथियों पर सोना तथा नकदी लूटने का भी संगीन आरोप लगा है। सिख संगठनों तथा एसजीपीसी ने इस घटना पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर, वारदात को लेकर एक वीडियो शुक्रवार को खूब तेजी से सोशल मीडिया में प्रसारित हुई। 

पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित साहिल प्रीत ने कहा कि वह 28 नवंबर दोपहर करीब 2.15 बजे अपने दोस्त मनजीत सिंह के साथ ई-कनेडीयन स्कूल ताजपुर रोड के पास मौजूद था। तभी एक बाइक पर तीन युवक आए। बदमाशों ने बाइक रोकर कर उसे गालियां दी। उसे अपशब्द बोल कर आरोपियों ने उससे मारपीट की।मारपीट के दौरान बदमाशों ने पगड़ी उतार दी। इस दौरान बदमाशों ने उसकी पगड़ी उतार दी। गले में पहने चांदी की चैन और जेब से 4500 रुपए हमलावर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मोहम्मद ऐजाज ने अपने दो साथियों को बुलाकर साहिल प्रीत के साथ मारपीट की है। पुलिस ने इस मामले में धारा 298, 304, 115 (2), 127 (1), 351 (2), 3(5) BNS के तहत FIR दर्ज की है।

100% LikesVS
0% Dislikes