वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर एक बार फिर तोड़फोड़ और गंदे नारे लिखने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद भारत के उच्चायोग ने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के साथ इस मामले को गंभीरता से उठाया है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तड़के 1 बजे के आसपास, मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के मुख्य द्वार पर किसी ने भड़काऊ नारे और चित्र बना दिए। पुलिस के अनुसार, ये घटना बुधवार और गुरुवार की रात के बीच किसी समय हुई।
विक्टोरिया पुलिस ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और अभी तक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो वे आगे आएं। यह पहली बार नहीं है जब भारतीय दूतावास को इस तरह निशाना बनाया गया हो। एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले भी मेलबर्न के इस दूतावास पर इसी तरह के नारे लिखे गए थे, खासकर जब भारत और अन्य देशों के बीच कुछ अंतरराष्ट्रीय तनाव था।
भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट कर कहा- ‘मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास के परिसर में हुई तोड़फोड़ की घटना को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के साथ उठाया गया है। भारत सरकार अपने राजनयिक और वाणिज्यिक कार्यालयों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। विक्टोरिया की मुख्यमंत्री जेसिंटा एलन की सरकार ने इस साल नफरत और धार्मिक भेदभाव से प्रेरित अपराधों के खिलाफ कड़े कानून बनाए हैं। अब ऐसे मामलों में सजा और भी सख्त हो गई है।