बड़ा हादसा……..2 राफेल लड़ाकू विमान हवा में टकराकर जमीन पर गिर गए

SNE IMAGE

SNE NETWORK.INTERNATIONAL DESK.


उत्तर-पूर्वी फ्रांस के एक शहर कोलंबे-लेस-बेल्स में बड़ा हादसा हो गया है, जानकारी के मुताबिक दो राफेल लड़ाकू विमान हवा में टकराकर जमीन पर गिर गए। इस नागरिक और सैन्य अधिकारियों ने बताया कि राफेल विमान में सवार चालक दल के एक सदस्य की तलाश जारी है। वहीं इस मामले में पेरिस में वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों विमान सेंट-डिजियर एयर बेस से उड़ान भरी थी।

वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे के दौरान राफेल विमान में सवार पायलटों में से एक ने खुद को विमान से बाहर निकाल लिया था। लेकिन दूसरे विमान का एक प्रशिक्षक और एक ट्रेनी पायलट अभी भी लापता है। हम अभी भी दूसरे चालक दल की तलाश कर रहे हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes