….वो वायरल वीडियो……..दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई सामने…..कैसे आमने-सामने हो रही बमबारी

FILE PHOTO: Russian servicemen line up during a rehearsal for the Victory Day parade, which marks the anniversary of the victory over Nazi Germany in World War Two, in Red Square in central Moscow, Russia May 7, 2021. REUTERS/Maxim Shemetov/File Photo

खोजी पत्रकार.इंटरनेशनल डेस्क। 

सोशल मीडिया में शनिवार की रात एक वीडियो खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। पता करने पर मालूम हुआ कि ये तस्वीरें रुस-यूक्रेन में जारी जंग की है। दोनों ही सेना एक-दूसरे के आमने सामने है। कैसे एक दूसरे पर अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए लगातार बमबारी की जा रही है। इस जंग में एक-दूसरे के खिलाफ मिसाइल भी दागी जा रही है। पता लगा है कि समय काफी देर रात का है। तस्वीर किस क्षेत्र की है, खैर यह अब तक नहीं पता चल सका है। 

100% LikesVS
0% Dislikes