
खोजी पत्रकार.इंटरनेशनल डेस्क।
सोशल मीडिया में शनिवार की रात एक वीडियो खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। पता करने पर मालूम हुआ कि ये तस्वीरें रुस-यूक्रेन में जारी जंग की है। दोनों ही सेना एक-दूसरे के आमने सामने है। कैसे एक दूसरे पर अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए लगातार बमबारी की जा रही है। इस जंग में एक-दूसरे के खिलाफ मिसाइल भी दागी जा रही है। पता लगा है कि समय काफी देर रात का है। तस्वीर किस क्षेत्र की है, खैर यह अब तक नहीं पता चल सका है।