वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क।
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक खुफिया आधारित अभियान के दौरान 13 आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े हुए थे। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सेना के मीडिया विभाग ‘आईएसपीआर’ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने 24-25 दिसंबर को दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सारारोगा इलाके में टीटीपी के आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर अभियान शुरू किया था।
आईएसपीआर के मुताबिक, अभियान के दौरान भारी गोलीबारी में 13 आतंकवादी मारे गए। सेना ने आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोलीबारी का सामान बरामद किया। बयान में कहा गया, यह अभियान शनिवार को उस हमले के बाद शुरू किया गया, जिसमें आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान के मकीन इलाके में एक चेक पोस्ट को निशाना बनाया था। इस हमले में 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।