अंतरराष्ट्रीय डेस्क.अमेरिका।

बेडा गर्क हो उन खालिस्तानियों का जो भारतीय समुदाय के मंदिरों को विदेश में अपना निशाना बना रहे हैं। हालिया अमेरिका के मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थित आतंकियों ने खालिस्तानी नारे तथा देश के प्रधानमंत्री मोदी के बारे अभद्र टिप्पणी की। फिलहाल, मामला अमेरिका सरकार तथा प्रशासन तक पहुंच गया। किसी की कोई गिरफ्तारी तो नहीं हुई। सीसीटीवी से पहचान की जा रही हैं। भारत सरकार ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।
दरअसल, मामला वीरवार की देर रात्रि का बताया जा रहा हैं। अमेरिका में हिन्दू समुदाय का सबसे बड़ा धार्मिक मंदिर हैं। काफी संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं। इस हरकत से हिंदू समुदाय में काफी रोष पाया जा रहा हैं। उन्होंने अमेरिका की बाइडन सरकार से मामले के प्रति कड़ी कार्रवाई की मांग की तथा अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए।
बताया जा रहा है कि पिछले समय आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर खालिस्तानी काफी गुस्से में हैं। ऊपर से कनाडा सरकार ने इस हत्या के पीछे भारत का हाथ होने की बात कहीं। इस वजह से मामला काफी गरमा गया हैं। जबकि, कनाडा अब तक हत्या के आरोप में सबूत पेश नहीं कर पाया।
बता दें कि पिछले हफ्ते भी भारत के तिरंगे तथा मंदिर में श्री हनुमान भगवान की मूर्ति स्थापित करने के प्रति विरोध तथा अपमानित किया गया था। सोशल मीडिया में खालिस्तानियों की हरकत खूब तेजी से प्रसारित हुई। बताया जा रहा है कि अब तक पुलिस इन घटनाओं को अंजाम देने वाले किसी अपराधी को गिरफ्तार कर नहीं पाई। उनका हर प्रयास नाकाम साबित हो रहा हैं।