BIG NEWS–इस देश के पत्रकार का हो गया अपहरण……एजेंसी पर लगा संगीन आरोप, समर्थन में सड़कों पर उतर आए लोग

वरिष्ठ पत्रकार.नई दिल्ली।

पाकिस्तान हमेशा से ही सच्चाई की आवाज को दबाने के लिए जाना जाता रहा। ताजा मामला, एक पत्रकार के अपहरण की साजिश को अंजाम देने से जुड़ा है। पता चला है कि इस्लामाबाद के पत्रकार अहमद फरहाद का उसके घर से अपहरण कर लिया गया। आरोप पाकिस्तान की एजेंसी पर लगा है। परिवार वालों ने साफतौर पर कहा कि यह काम पाकिस्तान की सरकार के इशारे पर हुआ। पता चला है कि उक्त पत्रकार गुलाम-कश्मीर से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाता आया है। यह बात पाकिस्तान सरकार को हजम नहीं हुई। एजेंसी की मदद से उसका घर से अपहरण कर लिया गया। 

यह मुद्दा अब वैश्विक स्तर पर उठ चुका है। विश्व प्रेस एसोसिएशन ने इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने मांग की कि तत्काल पत्रकार की पाकिस्तान रिहाई करे है। उन्होंने पत्रकार की हालत पर चिंता व्यक्त की। दरअसल, पाकिस्तान देश ऐसे लोग पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल करता है। उक्त पत्रकार ने गुलाम कश्मीर के कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने साफ तौर पर बताया कि पाकिस्तान सरकार वहां की आवाम पर जुल्म कर रही है। हर चीज का भाव सोने की कीमत जैसा कर दिया गया। आवाम के पास 2 वक्त की रोटी के लिए पैसे भी नहीं है।    

100% LikesVS
0% Dislikes