BIG UPDATE….इस राष्ट्रपति ने 4 मंत्रियों को कर दिया बर्खास्त, इसके पीछे रही यह असल वजह

Ranil Wickremesinghe.(File Photo:(BY SNE NEWS)

वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क। 

अभी-अभी वैश्विक स्तर पर बड़ी खबर सामने आई। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने  राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले अन्य उम्मीदवार की सहायता करने वाले 4 मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया । इस बात की पुष्टि श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने की। राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने बंदरगाह और विमानन सेवा राज्य मंत्री प्रेमलाल जयशेखर, बिजली और ऊर्जा राज्य मंत्री इंडिका अनिरुद्ध, कृषि राज्य मंत्री मोहन प्रियदर्शन डी सिल्वा और राजमार्ग राज्य मंत्री सिरिपाला गमलाथ को बर्खास्त किया। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि यह निर्णय संविधान के अनुच्छेद 47 (3) द्वारा उन्हें दिए गए अधिकार के तहत लिया गया।


बता दें कि बर्खास्त किए गए मंत्रियों ने श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नमल राजपक्षे को समर्थन देने की घोषणा की थी। राजपक्षे ने 75 वर्षीय विक्रमसिंघे से समर्थन वापस ले लिया। मंत्रियों को बर्खास्त करने का निर्णय प्रधान मंत्री दिनेश गुणावर्धने की अध्यक्षता में एक महागठबंधन पीपुल्स यूनाइटेड फ्रीडम एलायंस के गठन के बाद आया। इसमें 25 से अधिक राजनीतिक दल शामिल हैं, जो राष्ट्रपति चुनाव में विक्रमसिंघे का समर्थन कर रहे हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes