INDIA—इस सीमा पर करोड़ों का सोना बरामद……….INTERNATIONAL तस्करों के जुड़े है लिंक

वरिष्ठ पत्रकार.नई दिल्ली। 

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने एक तस्कर को करोड़ों रुपए के सोना सहित गिरफ्तार किया है। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने की। बताया जा रहा है कि तस्कर के संबंध बांग्लादेश तथा भारत के कई तस्करों के साथ हैं। कईयों की इस केस में गिरफ्तारी होने की बात सामने आ रही हैं। फिलहाल, किसी ने इस बात की अब तक पुख्ता पुष्टि नहीं की। 


डीआईजी एके आर्य ने बताया कि सोने की तस्करी के बारे में एक खुफिया सूचना पर जवानों ने हकीमपुर चेक प्वाइंट पर ई-रिक्शा से आ रहे तारिकुल इस्लाम काजी नामक संदिग्ध व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका, जो सीमावर्ती तराली गांव की ओर (बांग्लादेश की तरफ) से आ रहा था। ई-रिक्शा की तलाशी लेने पर भूरे रंग के टेप से लिपटे हुए छह सोने के बिस्कुट मिले। इसके बाद सोने को जब्त करने के साथ तारिकुल को गिरफ्तार कर लिया गया। वह ताराली (माझेरपारा) गांव का ही रहने वाला है।

100% LikesVS
0% Dislikes