INTERNATIONAL–इस देश में हुई ‘TERRORIST’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई………घुसकर एक-एक को भून डाला, इंसानियत के थे बड़े दुश्मन, 2 देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति

Afghanistan

वरिष्ठ पत्रकार.दिल्ली।

पाकिस्तान में घुस कर ईरान सैनिक बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि आतंकी प्रमुख सहित 50 के करीब आतंकियों को भून डाला गया। ईरान की मीडिया ने इस कार्रवाई की पुष्टि कर दी, जबकि, पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। बता दें कि इससे पूर्व ईरान ने जनवरी माह में बड़ी कार्रवाई थी, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने हवाई हमला करने का दावा किया था। पाकिस्तान ईरान के सबसे बड़े आतंकी संगठन को अपनी जमीन पर पनाह दे रहा है। इस बात का दावा ईरान सरकार ने कई बार किया। रक्षा-संबंध फिलहाल दोनों देशों के बीच बहाल है। 

पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकियों को पनाह देने वाले देश की सूची में प्रथम स्थान पर शामिल रहा। अलकायदा सरगना को देश में छिपाने का कई संगीन आरोप लगा। अमेरिका सेना ने पाकिस्तान में घुस कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पाकिस्तान भारत के खिलाफ भी कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता आया।  इसलिए भारत ने पाकिस्तान के साथ हर प्रकार से व्यापारिक रिश्ते तोड़ने की घोषणा की। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई को लेकर दोनों देशों के बीच काफी तनावपूर्ण स्थिति है। कयास लगाए जा रहे है कि अब पाकिस्तान ईरान पर हवाई हमला कभी भी कर सकता है। अगर ऐसा संभव होता है तो 2 देशों के बीच जंग आरंभ हो सकती है। वैसे भी यूक्रेन-रूस तथा इजरायल-गाजा के बीच युद्ध चल रहा है। कई सैनिकों सहित बेगुनाह की जान चली गई। 

पाकिस्तान को होगा भारी नुकसान

बताया जा रहा है कि ईरान-पाकिस्तान के बीच जंग हो जाती है तो पाकिस्तान को इसका भारी नुकसान हो सकता है। पाकिस्तान फिलहाल आर्थिक मार लंबे समय से झेल रहा है। उसके पास इतना धन भी नहीं है कि वह किसी देश के साथ जंग लड़ सकें। देश में भुखमरी तथा महंगाई के हालात काफी बुरे हो चुके है। लोगों को खाने के लाले पड़े है कैसे एक वक्त की रोटी का जुगाड़ कर सकें। इसलिए पाकिस्तान के लिए जंग लड़ना इतना आसान नहीं होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकी अड्डा को पनाह देना बिल्कुल बंद करना होगा। फिर जाकर इसके हालातों में सुधार हो सकता है। अन्यथा, इस देश का कुछ भी नहीं बन सकता है। 

100% LikesVS
0% Dislikes