INTERNATIONAL NEWS……… जो बाइडन, पीएम मोदी के बीच हुई इन मुद्दों पर खास बातचीत

SNE NETWORK.INTERNATIONAL DESK.

पीएम मोदी अपने अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया कि पीएम मोदी की हालिया यूक्रेन यात्रा, क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर डेलावेयर में अमेरिकी राष्ट्रपति के विलमिंगटन निवास पर होने वाली पीएम मोदी और जो बाइडन द्विपक्षीय बैठक में प्रमुखता से उठने की उम्मीद है।

रूसी राष्ट्रपति ने की भारत की तारीफ

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत का नाम उन तीन देशों में शामिल किया था जिनके साथ वह यूक्रेन संघर्ष के संबंध में लगातार संपर्क में हैं और कहा था कि वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।

चीन से जुड़े इन मुद्दों पर होगी बाइडन-मोदी की बातचीत

चीन के बारे में सुलिवन ने कहा कि दोनों नेता इस बारे में बात करेंगे कि वे क्षेत्र में चीन की गतिविधियों को किस प्रकार देखते हैं, चीन किस दिशा में जा रहा है, और उन्होंने कहा कि यह केवल सुरक्षा के क्षेत्र में ही नहीं है, बल्कि आर्थिक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी है।

100% LikesVS
0% Dislikes