INTERNATIONAL NEWS…… भ्रष्ट व्यक्तियों की संपत्ति आएंगी बांग्लादेश वापस, विश्व बैंक ने दिया भरोसा

चालू वित्त वर्ष में मिलेंगी 2 अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त राशि

SNE NETWORK.INTERNATIONAL DESK.


बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने विश्व बैंक से मदद मांगते हुए कहा कि हसीना सरकार के 15 साल के शासन के दौरान भ्रष्ट व्यक्तियों की तरफ से बांग्लादेश से चुराई गई अरबों डॉलर की संपत्ति को वापस लाने के लिए तकनीकी सहायता देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, आपके पास चोरी की गई संपत्ति वापस लाने की तकनीक है, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को एक भ्रष्टाचार मुक्त बांग्लादेश बनाने के लिए बैंक की विशेषज्ञता की भी आवश्यकता होगी।

AP08_07_2024_000436B


विश्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक ने चोरी की गई राशि को वापस लाने में बांग्लादेश की मदद करने पर सहमति जताई। सेक ने कहा, हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक ऋणदाता डेटा पारदर्शिता, डेटा अखंडता, कर संग्रह के डिजिटलीकरण और वित्तीय क्षेत्र सुधारों में भी बांग्लादेश की मदद करना चाहेगा।


वहीं इस दौरान विश्व बैंक ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में बांग्लादेश को 2 अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त राशि दे सकता है। यह राशि महत्वपूर्ण सुधारों, बाढ़ से निपटने, बेहतर वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दी जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes