International News Breaking……GAZA में SCHOOL पर हुए हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत , इस्राइल पर लगा आरोप

sne network.International News Desk.


अभी-अभी एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है गाजा में एक स्कूल पर हुए हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हज़ारों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। हमले का आरोप इस्राइल पर लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्कूल में विस्थापित शरणार्थियों ने शरण ली हुई थी। वहीं इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने हमास के कमांड सेंटर को निशाना बनाया है।

MEDIA REPORTS में दावा- नमाज पढ़ने के दौरान हुआ हमला
गाजा सिटी के अल- सहाबा इलाके के अल-तबैइन स्कूल को निशाना बनाया गया। गाजा के सरकारी मीडिया के अनुसार, ‘इस्राइली हवाई हमले में शरणार्थियों को निशाना बनाया गया, जब लोग फज्र की नमाज पढ़ रहे थे।’ शुरुआत में कहा गया कि हमले में 40 लोग मारे गए और हज़ारों की संख्या में लोग घायल हुए।इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने हमास आतंकियों के एक कमांड सेंटर को निशाना बनाया है। गौरतलब है कि बीते दिनों में इस्राइल ने गाजा और हमास नेताओं पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं।

ताजा हमले से बढ़ सकता है पश्चिम एशिया का तनाव

हिजबुल्ला ने भी इस्राइल के खिलाफ हमले की धमकी दी है। अमेरिका ने भी इस्राइल की मदद के लिए पश्चिम एशिया में अपने युद्धपोत और लड़ाकू विमान की स्कवॉड्रन भेज दी है। इसी बीच अब गाजा में इस्राइली हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत से यह तनाव और भड़क सकता है।

100% LikesVS
0% Dislikes