ISRAEL–खाना खाते समय 29 लोग भून डाले…….अब तक 32 हजार फिलिस्तीनी गंवा चुके अपनी जान…..इजरायल का हमले से इंकार

वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क। 

फिलिस्तीन का बहुत बुरा हाल है। वहां के लोगों को अब खाना भी नसीब नहीं हो रहा है। ताजा मामले में पता चला है कि खाना खाते समय 29 फिलिस्तीनियों को भून डाला। अब तक 32 हजार फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके है। इजरायल ने हमले से बिल्कुल इंकार कर दिया। जबकि, फिलिस्तीन की एक सरकारी एजेंसी ने इजरायल द्वारा हमला करने की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि रफाह शहर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए राहत कैंप में सभी खाना खा रहे थे। कईयों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मरने वालों में छोटे बच्चों सहित बूढ़े भी शामिल थे। संयुक्त राष्ट्र ने इस हमले की गहरे शब्दों में निंदा की। 

पिछले पांच माह से इजरायल द्वारा गाजा पर हमला किया जा रहा है। इसमें हवाई हमले भी शामिल है। लेकिन, खाना खाते समय हमला करने को लेकर सभी ने इजरायल की निंदा की। लेकिन, इजरायल ने इस हमले से साफ इंकार कर दिया। फिलिस्तीन देश पूरी तरह से खंडहर में बदल चुका है। लोग प्रतिदिन देश छोड़ कर जा रहे है। अन्य देशों में शरण ले रहे है। इजरायल ने साफ कह दिया कि जब तक हमास अपने हथियार नहीं डाल देता, तब तक हमले जारी रहेंगे। आतंकियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। ये लोग मानवता के दुश्मन है। कई इजरायलों को इन्होंने बंधक बनाकर मौत के घाट उतारा। हम अपने देश के प्रत्येक नागरिक का सम्मान करते है। 

100% LikesVS
0% Dislikes