PAKISTAN–नवाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री…..बिलावल भुट्टो देंगे बाहर से समर्थन, देश में खुशी की लहर

वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क।

 पाकिस्तान में अगले प्रधानमंत्री के रूप में नवाज शरीफ बनने जा रहे है। क्योंकि, पीपीपी पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नवाज सरकार का समर्थन करेगी। बता दें कि इस चुनाव में सबसे अधिक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इनमें ज्यादातर पीटीआई पार्टी के समर्थित उम्मीदवार हैं।  8 फरवरी को हुए नेशनल असेंबली के चुनाव में 3 बड़ी पार्टियों पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में से किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। इसलिए, कोई भी पार्टी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी। जिसकी वजह से त्रिशंकु संसद की स्थिति पैदा हो गई।


बिलावल भुट्टो ने आज पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि उनकी पार्टी के पास केंद्र में सरकार बनाने का जनादेश नहीं है। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, इस वजह से मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी के लिए खुद को आगे नहीं रखूंगा। उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन और निर्दलीय उम्मीदवारों के पास केंद्र में अधिक संख्या है। उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए नवाज की पार्टी को बाहर से सहयोग देंगी। फिलहाल, विपक्ष में बैठने का फैसला लिया। 

उधर, नवाज की पार्टी के करीबी सूत्रों से पता चला है कि नवाज शरीफ का देश का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता बिल्कुल साफ हो चुका है। पार्टी को बाहर से समर्थन मिलने का पूरा विश्वास है। देश को नवाज के रूप में नए प्रधानमंत्री मिल रहे है। देश की आवाम की सेवा तथा तरक्की की राह पर ले जाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।   

100% LikesVS
0% Dislikes