SPECIAL REPORT….BANGLADESH तख्तापलट की यह SCRIPT रातों-रात तैयार नहीं हुई, बल्कि एक के बाद एक चालें चली

सीआईए (USA) और आईएसआई (PAK) के गठजोड़ AGENCY ने हसीना को सत्ता से रुखसत किया

SNE NETWORK.INTERNATIONAL DESK.

5 अगस्त को शेख हसीना को बांग्लादेश की सेना ने देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का समय दिया, लेकिन तख्तापलट की यह स्क्रिप्ट रातों-रात तैयार नहीं हुई, बल्कि एक के बाद एक चालें चली गईं। विशेषज्ञों ने इस बात की आशंका जताई है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के गठजोड़ ने हसीना को सत्ता से रुखसत किया है।

23 मई : शेख हसीना ने कहा कि एक ‘श्वेत व्यक्ति’ ने उन्हें प्रस्ताव दिया है कि यदि वे एक देश (अमेरिका) को बांग्लादेश में सैन्य एयरबेस बनाने दें, तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी।
5 जून : हाईकोर्ट ने नौकरियों में बांग्लादेश मुक्ति योद्धाओं को आरक्षण बहाल करने का आदेश दिया और 2018 में सरकारी नौकरियों में आरक्षण रद्द करने की सरकारी अधिसूचना को अवैध करार दिया था।

100% LikesVS
0% Dislikes