TRENDING VIDEO….किस देश की युवा पीएम बनी दुनिया के लिए नई मिसाल……..क्यों है, उसका आम-जनता के खास लगाव, उनकी जिंदगी के साथ जुड़े हर पहलू को समझिए, इस खास रिपोर्ट में…?

THAILAND PM

SNE NETWORK.CHANDIGARH.

इस समय पूरे दुनिया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेंडिंग कर रही है। वायरल वीडियो थाईलैंड सबसे युवा प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा से जुड़ी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह कैसे बिल्कुल सुरक्षा के बिना आम जनता के साथ मुलाकात कर रही है। इतना ही नहीं, उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त कर रही है। आम जनता में बच्चों से लेकर बूढ़े तक महिला युवा प्रधानमंत्री का काफी गर्मजोशी से स्वागत कर रहे है। ऐसे में सवाल इस बात का भी खड़ा होता है कि अन्य देशों में प्रधानमंत्री को एक वीआईपी सुरक्षा दस्ते में देखा जाता है। लेकिन, यह नजारा बिल्कुल ही प्रतिकूल था। 

माना जाता है यह युवा महिला पीएम एक अरबपति परिवार से ताल्लुक रखती है। इसके बावजूद वह सादगी के साथ अपना जीवन आम जनता के बीच व्यतीत करती है। पता चला है कि उनका आम जनता के साथ बहुत ज्यादा लगाव है। वह जनता के हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी हो जाती है। युवा पीएम ने हाल ही एक मीडिया में अपने हस्ताक्षर में कहा था कि वह पीएम तो अवश्य है, लेकिन, पहले उसके लिए आम जनता है। क्योंकि, उनकी दुआ तथा आशीवार्द की वजह से वह इस मुकाम में पहुंची है। यह वायरल वीडियो फिलहाल काफी सुर्खियां बटोर रही है। कई प्रकार के कमेंट्स भी सामने आ रहे है। 

100% LikesVS
0% Dislikes