WORLD–इस देश में भारतीय की बेशर्म करतूत आई सामने…..अदालत ने ठहराया दोषी, इस तारीख को सुनाएंगी सजा

वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क। 

सिंगापुर में भारतीय कामगार का शारीरिक शोषण करने के मामले में एक भारतीय को दोषी करार दिया गया है। 20 साल के श्रीकांत मुरुगन ने 34 साल के भारतीय कामगार का यौन उत्पीड़न किया। फैसला 9 मई को अदालत सुनाएंगी।

यह था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति सिंगापुर की एक हाउसिंग सोसाइटी में बनी बेंच पर सो रहा था, तभी आरोपी युवक वहां आया और सोते हुए व्यक्ति के साथ गलत हरकत की। जैसे ही पीड़ित की आंख खुली तो आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गुनाह कबूल किया  
आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सिंगापुर की कोर्ट अब 9 मई को इस मामले में फैसला सुनाएगी। कोर्ट आरोपी की उम्र और अपराध के व्यवहार को देखते हुए उसे प्रोबेशन और सुधारात्मक ट्रेनिंग सेंटर भेजने पर विचार कर रहा है। हालांकि पब्लिक अभियोजक ने इसका विरोध किया है और आरोपी सुधारात्मक ट्रेनिंग सेंटर भेजने के बजाय उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजने की मांग की है। सिंगापुर में 21 साल से कम उम्र के अपराधियों को सुधारात्मक ट्रेनिंग भेजा जाता है न कि उन्हें जेल में बंद कर दिया जाता है।

100% LikesVS
0% Dislikes