वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क।
सोमालिया के सशस्त्र आतंकियों के एक समूह ने केन्या की सीमा के पास स्थित एक केन्याई पुलिस के शिविर पर शनिवार को हमला किया। जिसमें छह पुलिस रिजर्विस्टों की हत्या कर दी और उनके हथियार लूट ले गए। इस घटना के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है।
पुलिस प्रवक्ता माइकल मुचिरी ने बताया कि सोमालिया से आए अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब आतंकियों ने केन्या की सीमा के पास स्थित एक पुलिस शिविर पर हमला कर दिया। इस हमले में छह पुलिस रिजर्विस्टों की हत्या कर दी गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुचिरी ने बताया कि, आतंकियों ने रिजर्विस्टों पर गोली और चाकुओं से हमला किया। जिसमें छह सुरक्षाबलों की मौत हो गई। आतंकी ने शिविर को भी लूट लिया और हथियार अपने साथ ले गए। इस हमले में कुछ आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। केन्या-सोमालिया सीमा का यह क्षेत्र काफी समय से आतंकी हमलों से प्रभावित रहा है। केन्या-सोमालिया सीमा क्षेत्र में लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को वहां यात्रा न करने की सलाह दी है।
पिछले सप्ताह, केन्या के मंडेरा काउंटी में एक सीमा चौकी पर तैनात पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई थी। इस हमले के पीछे सोमाली खुफिया एजेंटों का हाथ होने का संदेह है। माना जा रहा है कि यह हमला उन सोमाली नागरिकों की गिरफ्तारी के जवाब में किया गया, जो केन्या में एक बुनियादी ढांचा परियोजना पर हमले की योजना बना रहे थे। सोमालिया में 2022 से अल-शबाब आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा अभियान तेज कर दिया गया है। अफ्रीकी संघ की स्थिरीकरण मिशन सेना भी इस अभियान में सोमालिया की सहायता कर रही है।