WORLD—पूर्व उप-राष्ट्रपति ARREST….इन 2 देशों के रिश्ते हुए खराब

INTERNATIONAL DESK.DELHI.

यहां पर मैक्सिको के पूर्व उप-राष्ट्रपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्चारी दूतावास कार्यालय में हुई। इस बात पर मैक्सिको ने कड़ी नाराजगी जताई है और इक्वाडोर के साथ रिश्ते खत्म करने की धमकी दी है। मैक्सिको ने इक्वाडोर पुलिस की कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करार दिया।


राजनीति के तहत फंसाने के आरोप


दरअसल इक्वाडोर के पूर्व उप-राष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने राजधानी क्विटो स्थित मैक्सिको दूतावास में जाकर शरण देने की मांग की थी। ग्लास भ्रष्टाचार के 2 मामलों में दोषी पाए गए हैं। हालांकि ग्लास का आरोप है कि उन्हें राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है। जब ग्लास मैक्सिको के दूतावास पहुंचे तो तुरंत ही इक्वाडोर की पुलिस भी दूतावास पहुंच गई और दूतावास में घुसकर जॉर्ज ग्लास को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूतावास में इस तरह पुलिस के घुसने पर मैक्सिको की सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इक्वाडोर के साथ अपने राजनयिक संबंध खत्म करने की धमकी दी है।

100% LikesVS
0% Dislikes