WORLD–‘FRANCE PRESIDENT’ की TRUMP से फोन पर बातचीत—-इन ‘ISSUES’ पर हुई चर्चा

FRANCE PRESIDENT & USA PRESIDENT TRUMP FILE IMAGE

SNE NETWORK.INTERNATIONAL DESK.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। यह बातचीत यूरोप की इमरजेंसी बैठक से पहले हुई, जो यूक्रेन संकट पर हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस चर्चा में रूस-यूक्रेन युद्ध और उससे जुड़ी स्थिति पर बात हुई।

संबंधों को सुधारने के लिए तैयार

वहीं मैक्रों ने यूरोपीय संघ के प्रमुख देशों और ब्रिटेन के नेताओं को ‘एलिसी पैलेस’ में सोमवार को बुलाया था, जिससे इस बारे में चर्चा की जा सके कि यूक्रेन पर अमेरिकी कूटनीतिक हमले पर कैसे प्रतिक्रिया दी जाए। ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले सप्ताह पहली बार यूरोप की यात्रा की थी, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अमेरिका रूस के साथ अपने संबंधों को सुधारने के लिए तैयार है।

यह मुद्दा अहम रहेगा

फ्रांस में होने वाली यूरोपीय नेताओं की बैठक और अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात में यह मुद्दा अहम रहेगा। यूरोपीय देश चिंतित हैं कि ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कहीं कोई बड़ी रियायत न दे दें।

सैनिक भेजने के लिए तैयार

इधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन में शांति समझौते को मजबूत करने के लिए ज़रूरत पड़ने पर अपने सैनिक भेजने के लिए तैयार है। उन्होंने यूरोप को सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाने की सलाह दी है।

100% LikesVS
0% Dislikes