वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ा हुआ है। भारत के जवाबी कदमों से पाकिस्तान में खौफ का माहौल बना हुआ है। उधर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने मंगलवार को भारत को गीदड़ भभकी दी। मरियम ने कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु ताकत है, इसलिए कोई उस पर आसानी से हमला नहीं कर सकता।
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। मरियम नवाज ने अब तक इस हमले की कोई निंदा नहीं की है। हालांकि, उन्होंने पहली बार भारत-पाक संबंधों में जारी तनाव पर प्रतिक्रिया दी है।
लाहौर में एक समारोह को संबोधित करते हुए मरियम ने कहा, आज भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अल्लाह ने पाक सेना को देश की रक्षा के लिए ताकत दी है। उन्होंने आगे कहा, कोई पाकिस्तान पर आसानी से हमला नहीं कर सकता क्योंकि हम परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। चाहे हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग हों, लेकिन हमें बाहरी हमलों के खिलाफ सेना के पीछे एकजुट खड़ा होना चाहिए।
मरियम नवाज ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तारीफ करते हुए कहा, पाकिस्तान को परमाणु ताकत बनाने में नवाज शरीफ की ऐतिहासिक भूमिका रही है। हालांकि, नवाज शरीफ ने भी अभी तक पहलगाम हमले की कोई सार्वजनिक निंदा नहीं की है।
नवाज शरीफ नहीं चाहते कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए। सूत्रों के हवाले से बताया कि नवाज शरीफ चाहते हैं कि दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच शांति बहाल करने के लिए सभी कूटनीतिक उपाय किए जाएं।
वहीं, विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री मूनिस इलाही ने नवाज शरीफ पर हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया, क्या नवाज-मोदी के आपसी हित पाकिस्तान से ऊपर हैं? नवाज शरीफ ने न तो हमले की निंदा की और न ही भारत की सख्त कार्रवाई पर कुछ कहा।”
इलाही ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पर भी निशाना साधा, जिन्होंने एक इंटरव्यू में माना था कि पाकिस्तान एक आतंक फैलाने वाला देश है। उन्होंने कहा, क्या ख्वाजा आसिफ को कोई शर्म बची है, जो इस नाजुक समय में यह स्वीकार कर रहे हैं कि पाकिस्तान एक आतंकी राष्ट्र है?